चतरा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव ने अबुआ आवास की पहली किस्त जारी करने पर लाभुक से घूस की मांग की थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग की टीम चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के इचाक व पुंडरा पंचायत सचिव को घूस लेते गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई है।
जानकारी के अनुसार अबुआ आवास की लाभुक सोनिया देवी पत्नी प्रकाश यादव, ग्राम इचाक नावाटांड़, पोस्ट शीला, थाना- सिमरिया, जिला चतरा ने हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय को आवेदन देकर सूचना दी कि अबुआ आवास बनाने के लिए प्रथम किस्त 30,000 रुपये आया है। पंचायत सचिव खुशबु लता 19 अक्टूबर को इनके घर पर आयी और बोली कि आवास निर्माण के लिए जो 30 हजार रुपये खाते में आया है, उससे 5,000 रुपये निकालकर मुझे तुरंत दो तथा इसके बाद आगे से जो पैसा निकलेगा उसमें से भी कमीशन देना पड़ेगा। एक आवास में मेरा कमीशन 30,000 रुपये बनता है। यदि कमीशन नहीं दोगी तो आया पैसा वापस करवा देंगे। ये रिश्वत देना नहीं चाहती थी। इसलिए पुलिस अधीक्षक, भ्र.नि. ब्यूरो, हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिया।