
नई दिल्ली । इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव का असर पाकिस्तान पर दिखाई दे गया है। इन दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष के कारण कच्चे तेल की कीमत में इजाफा हुआ है। इस कारण पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। पाकिस्तान की संघीय सरकार ने पेट्रोल की कीमत 4.80 पाकिस्तानी रुपये (PKR) प्रति लीटर बढ़ा दी है। हालांकि कच्चे तेल में कीमत की बढ़ोतरी का भारत में अभी कोई असर दिखाई नहीं दिया है। भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।



एआरवाई न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पेट्रोल की कीमत 4.80 PKR प्रति लीटर बढ़ गई है। अब पेट्रोल की नई कीमत 258.43 PKR प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह, हाई-स्पीड डीजल की कीमत भी 7.95 PKR प्रति लीटर बढ़ाई गई है। अब डीजल की नई कीमत 262.59 PKR प्रति लीटर है।
रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के CEO और HPCL के पूर्व प्रमुख एम के सुराना ने कहा कि भारत अब कई देशों से तेल खरीदता है। पहले के मुकाबले पश्चिम एशिया से तेल खरीदना कम हो गया है। अभी भारत जितना तेल खरीदता है, उसका लगभग 40% रूस से आता है। सुराना ने कहा कि भारत के लिए सप्लाई से ज्यादा जरूरी तेल की कीमतों का खतरा है। इससे तेल कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ सकता है।