मुंबई: पत्नी कैटरीना कैफ के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद करने की अफवाहों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता विक्की कौशल ने कहा है कि वह समय आने पर दुनिया के साथ यह खुशखबरी साझा करेंगे।
फिल्म उद्योग में अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे कौशल और कैफ जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। कौशल (36) से शुक्रवार की शाम उनकी आने वाली फिल्म ‘‘बैड न्यूज’’ के ‘ट्रेलर लांचिंग’ के मौके पर इस अफवाह के बारे सवाल पूछा गया।
अभिनेता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जब खुशखबरी होगी तब मैं जरूर आपको बताऊंगा। जब समय आएगा हम खुशखबरी की घोषणा करने में संकोच नहीं करेंगे।’’