
समस्तीपुर। ट्रेनों में सफर करने वाले सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब एसी कोच की तरह नॉन एसी कोच में भी शौचालय में हैंडवॉश की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।रेलवे ने इस दिशा में तैयारियां शुरू कर दी है और जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा ट्रेनों में नजर आने लगेगी। मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे द्वारा स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।



अभी तक यह सुविधा सिर्फ एसी कोच में ही उपलब्ध थी, लेकिन अब नॉन एसी कोच में भी हैंडवॉश की व्यवस्था की जाएगी। इससे यात्रियों को बाहर से साबुन या अन्य सफाई सामग्री ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।रेलवे द्वारा इस कार्य के लिए ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्हें यह निर्देश दिया गया है कि वे शौचालय में हैंडवॉश की उपलब्धता सुनिश्चित करें और यदि वह खत्म हो जाए तो उसे पुनः भरें।
स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम : यह कदम ट्रेनों में सफर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है। फिलहाल, नॉन एसी कोच में यात्रियों को इस प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है, जिससे सफर के दौरान साफ-सफाई को लेकर दिक्कतें होती थीं। इस पहल से यात्रियों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि स्वच्छता के स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा। रेलवे का मानना है कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से यात्रियों के बीच सफाई के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी और ट्रेनों का वातावरण और अधिक स्वच्छ बनेगा।