पटना। दशहरा से पहले बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। नीतीश कुमार की सरकार ने प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 51 अरब, 21 करोड़ 62 लाख 80 हजार 900 रुपये की राशि स्वीकृति के साथ ही विमुक्त कर दी गयी है। बताया गया है कि इस राशि से उन प्रारंभिक शिक्षकों को वेतन का भुगतान होगा, जो समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत कार्य कर रहे हैं। इस बाबत शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को जानकारी दे दी है।
जानकारी के अनुसार, पंचायतीराज संस्था, नगर निकाय संस्था के अंतर्गत कार्य करने वाले शिक्षकों और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान शिक्षक और प्रधानाध्यापक ( समग्र शिक्षा अभियान ) को 2024-25 में वेतन भुगतान किया जाना है, उनके लिए ये राशि जारी की गई है।
बिहार शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 53,455,93,562 रुपये की स्वीकृति एवं धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। यह धनराशि विभिन्न स्वीकृत्यादेशों के माध्यम से मंजूर की गई है।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने अगस्त 2024 तक समग्र शिक्षा अभियान के तहत आने वाले सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का वेतन जारी कर दिया है। बिहार की नीतीश सरकार ने शिक्षकों के वेतन के लिए 51 अरब 21 करोड़ 62 लाख 80 हजार नौ सौ रुपये की राशि स्वीकृत की है। माना जा रहा है कि नीतीश सरकार के इस फैसले से सभी शिक्षकों को समय से सैलरी मिलेगी।