पटना। बिहार चुनाव 2025 को लेकर सियासी दलों की तैयारियां तेज हो गई है। इस बीच आज एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर हुई। जिसमें पांचों दलों के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य नेता शामिल हुए। बैठक बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। नीतीश ही एनडीए का चेहरा हैं। एनडीए गठबंधन दल नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ेगा। इस बैठक में सभी ने एक स्वर में बूथ स्तर तक एनडीए गठबंधन को सशक्त करने और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘मिशन-2025 और लक्ष्य-225’ की सफलता पर जोर दिया।
दिलीप जायसवाल ने एनडीए की बैठक की जानकारी देते हुए बताया, कि आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर पर एनडीए के सभी सहयोगी दल बैठक के लिए पहुंचे थे। हम लोगों ने आगामी रणनीति तय की है। नए साल की 15 जनवरी से हम लोगों का जो सामूहिक कार्यकर्ता सम्मेलन प्रत्येक जिले में होने जा रहा है। उसकी आगे की रणनीति तय की गई। बैठक में हम लोगों ने फैसला लिया है, कि पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी कार्यकर्ता पांचों दलों के उस सम्मेलन में आएंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा कैसी होगी, उस पर आज चर्चा हुई।
आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए 15 जनवरी से अपने मिशन 225 की शुरुआत करेगा। मकर संक्रांति के ठीक अगले दिन बगहा और पश्चिम चंपारण से शुरू होने वाला यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान एनडीए के सभी सहयोगी दल बूथ स्तर तक आपसी समन्वय बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाएंगे। पहला चरण 15 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा।