
पटना। समस्तीपुर लोकसभा का चुनाव चौथ चरण का सबसे लोकप्रिय चुनाव होने जा रहा है। वैसे तो चुनावी हार जीत की जंग में नीतीश मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों के बेटे और बेटी शामिल होंगे पर इस चरण में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी है। यह सच है कि एनडीए की तरफ से लोजपा(आर) की प्रत्याशी शांभवी चौधरी और कांग्रेस के सन्नी हजारी के बीच चुनावी जंग है पर इस चुनाव में लिटमस टेस्ट नीतीश कुमार और चिराग पासवान का होना तय है।



समस्तीपुर लोकसभा सीट का चुनाव इस बार दो मंत्री के औलाद के बीच होने से काफी दिलचस्प हो गया है। नीतीश नीत सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी लोजपा की उम्मीदवार शांभवी चौधरी और मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी के बीच रहने के कारण पूरे राज्य की नजर समस्तीपुर लोकसभा के चुनावी जंग पर टिकी है। हालांकि सन्नी की दिली इच्छा लोजपा से चुनाव लड़ने की थी। इसके लिए सन्नी हजारी ने टिकट लेने के लिए चिराग पासवान से संपर्क भी साधा। अपनी बेटी के जन्मदिन की पार्टी में चिराग पासवान को बुलाया भी था। तब यह कयास लगाया जा रहा था कि प्रिंस पासवान आउट और सन्नी पासवान इन कर गए। पर इस बीच अशोक चौधरी का प्रवेश अपनी बेटी शांभवी चौधरी को चुनाव लड़ाने को ले कर हुआ। चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बैकअप किया और शांभवी लोजपा की प्रत्याशी बनी।