
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दोपहिया वाहनों के लिए टोल पर छूट ‘पूरी तरह जारी रहेगी’। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि, नहीं, केंद्र की दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की कोई योजना नहीं है। यह बात कुछ मीडिया रिपोर्टों के बाद सामने आई है, जिनमें बताया गया था कि सरकार दोपहिया वाहनों पर उपयोगकर्ता शुल्क लगाने की योजना बना रही है।



हिंदी में कड़े शब्दों में लिखे ट्वीट में गडकरी ने तथ्यों की पुष्टि किए बिना “भ्रामक खबरें फैलाने” के लिए मीडिया घरानों की निंदा की और कहा कि यह “स्वस्थ पत्रकारिता की निशानी नहीं है”। उन्होंने कहा, ‘‘दोपहिया वाहनों के लिए टोल पर छूट पूरी तरह जारी रहेगी।’’ गकडारी ने ट्वीट किया, “कुछ मीडिया संस्थान दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने के बारे में भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है।”
इसमें आगे कहा गया, “सत्य की पुष्टि किए बिना सनसनी पैदा करने के लिए भ्रामक खबरें फैलाना स्वस्थ पत्रकारिता की निशानी नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।”