रामगढ़ । श्री दिगंबर जैन समाज का चुनाव संपन्न होने के बाद सत्र 2024-26 के पदाधिकारी ने प्रभार ग्रहण कर लिया। अध्यक्ष पद पर प्रभार ग्रहण करने वाले राजेंद्र चूड़ीवाल ने बुधवार को नई कमेटी के पदाधिकारियों को नई ऊर्जा के साथ समाज का काम करने की बात कही।
जैन भवन में आयोजित पदस्थापना समारोह में पुराने सत्र 2022-24 की कमेटी द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया,जिसमें पूर्व सचिव नरेंद्र छाबड़ा के जरिये प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जंबू पाटनी की ओर से विगत दो वर्षों का
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मानिकचंद पाटनी की ओर से अपने दो वर्षों के कार्यकलापों की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करने के बाद नवनिर्वाचित कमेटी के सभी पदाधिकारी को पदभार ग्रहण कराया गया।
बैठक के दौरान राजेंद्र चूड़ीवाल को अध्यक्ष और योगेश सेठी को सचिव पद का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा राजेंद्र पाटनी को उपाध्यक्ष, विकास रपरिया को सहसचिव, सौरभ अजमेर को कोषाध्यक्ष, देवेंद्र गंगवाल को मंदिर मंत्री, मीडिया प्रभारी श्रवण जैन, सुनील छाबड़ा को भवन एवं भंडार मंत्री की जिम्मेवारी प्रदान की गई। नवनिर्वाचित समिति की तरफ से राजेंद्र चूड़ीवाल ने उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए अपने समिति के सभी सदस्यों को एकजुट होकर समाज के सभी कार्यकलापों को तत्परता से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
नव नियुक्त सचिव ने आभार प्रकट करते हुए अपनी समिति के जरिये की जाने वाली समाज के प्रति अपने प्राथमिकताओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष मानिकचंद पाटनी की ओर से किया गया।
कार्यक्रम में राकेश पांड्या, सुभाष पाटनी, अरुणा जैन, निशा जैन, अनीता जैन, पदम चंद सेठी, ललित चूड़ीवाल, अरविंद सेठी, अरविंद पाटनी, मांगीलाल चूड़ीवाल सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।