मुंबई: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए साल 2024 अभी तक अच्छा नहीं रहा है। पहले वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना। और फिर रोहित शर्मा की जगह आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने से लगातार ट्रोल होना। वहीं अब उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले हैं। फिलहाल, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा ले जाएंगी। पंड्या या नताशा की तरफ से तलाक को लेकर किसी भी तरह का जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि, काफी वक्त से ये कपल साथ में नहीं दिख रहा है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर आखिरी बार 14 फरवरी को तस्वीर शेयर की थी। हालांकि, इसके बाद एक फंक्शन के वीडियो में दोनों साथ में दिखे थे। लेकिन अब तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है।