
तियानजिन । चीन में हो रहे तियानजिन शिखर सम्मेलन के दौरान अनोखा और दिलचस्प नजारा देखने को मिला है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बात करते हुए जा रहे हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उन्हें देख रहे होंगे। जियो-पॉलिटिक्स की दुनिया में इस वीडियो ने तूफान मचा दिया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस बार का एससीओ समिट का हाईलाइट प्रधाननमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन का चीन दौरा है।




प्रधानमंत्री मोदी करीब सात सालों के बाद चीन पहुंचे हैं, जबकि रूसी राष्ट्रपति चार दिनों के दौरे पर चीन में हैं। इस एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन उस वक्त किया गया है, जब मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हुआ था और चीन ने पाकिस्तान की मदद की थी। वहीं, दूसरी बड़ी बात ये है कि डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ के बीच ये शिखर सम्मेलन हो रहा है।
मई में हुए संघर्ष के दौरान रूसी एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को गहरे जख्म दिए थे। एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने ही 314 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में उड़ रहे अवाक्स एयरक्राफ्ट को उड़ा दिया था। इसके अलावा संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना के ज्यादातर मिसाइलों और कम से कम पांच एयरक्राफ्ट को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने ही तबाह किए थे। आपको बता दें कि पाकिस्तान भी एससीओ का सदस्य देश है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान मोदी और शहबाज शरीफ ने एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बना रखी है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है की मोदी और पुतिन तल्लीन होकर शहबाज शरीफ से बात करते हुए गुजर रहे थे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अकेले खड़े उन्हें देख रहे थे। इस दौरान शहबाज शरीफ अकेले थे, उनसे बात करने वाला कोई नहीं था। चीन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान आज प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी आपस में हंसी मजाक करते हुए दिख रहे थे। माना जा रहा है कि ये वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आग बबूला कर सकता है