
पटना। पटना शहर के दक्षिणी हिस्से के साथ-साथ कई जिलों को सीधी संपर्कता को केंद्र में रख बने मीठापुर-महुली एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है। आज से आप इस पर फरार्टा भर सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को इसका उद्घाटन कर रहे। उन्होंने सितंबर 2020 को इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था।



इस प्रोजेक्ट के तहत सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड पथ तथा सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इसकी लंबाई 6.754 किमी है। इस प्रोजेक्ट का फायदा पटना के लोगों के साथ-साथ गयाजी, राजगीर, औरंगाबाद, व रांची जाने में सुगमता होगी। पटना शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।
इसमें एलिवेटेड पथ 5.5 किमी का है। इसे भूपतिपुर अप रैंप के माध्यम से भी संपर्कता दी गयी है। महुली से पुनपुन एटग्रेट फोर लेन सड़क बनायी गयी है जिसकी लंबाई 1.10 किमी है। वहीं इस परियोजना के तहत मीठापुर से सिपारा तक 2.1 ,किमी एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण अभी प्रगति में है। इसे इस वर्ष नवंबर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है।