चतरा। राजद नेत्री रश्मि प्रकाश 23 अक्टूबर को चतरा विधानसभा के लिए नामांकन करेंगी। नामांकन समारोह को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू हैं रश्मि प्रकाश। वे पहली बार चतरा विधानसभा से भाग्य आजमाएंगी। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन से पूर्व चतरा कॉलेज के बगल में स्थित मैदान में राजद की ओर से भव्य जनसभा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।
राजद के सिंबल पर रश्मि प्रकाश चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि महा गठबंधन के सभी नेताओं का उन्हें समर्थन प्राप्त है और वे महागठबंधन से पार्टी प्रत्याशी होॉगी। पार्टी आलाकमान ने हरी झंडी दे दी है। संगठन से हरी झंडी मिलते ही कार्यकर्ताओं ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। रश्मि प्रकाश एक अच्छे वक्ता भी हैं,जो किसी भी विषय पर बेझिझक मीडिया के सामने अपनी बात रखतीं हैं।