चतरा। झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद कोटे से चतरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम के पास दाखिल किया। मौके पर उनके ससुर और राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता तथा राजद नेता भोला प्रसाद यादव भी थे।
नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के तमाम लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद गाजे बाजे और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं।