
पटना। पटना से गयाजी, रांची जाने के लिए अब कई सड़क हो गईं। सिक्स लेन गया-डोभी रोड में भूपतिपुर से मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड पर सोमवार से वाहनें फराटें भरने लगी है। अगले चरण में महुली से मीठापुर फ्लाईओवर भी जुड़ जाएगा। पटना-डोभी रोड न्यू बाइपास में सरिस्तापुर के सामने मिल गया है, जो नथुपुर होते हुए गया जी चली जाएगी। यह पथ भी चालू हो गया। मीठापुर ब्रिज से गया रेल के किनारे-किनारे डबल लेन की सड़क बनाई जा रही है। अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है। चांदपुरा बेला स्थित पुराने पानी टंकी भवन को तोड़ दिया गया। सड़क के बीच में डिवाइडर का निर्माण कर दिया गया है। अभी भी कई जगह स्थायी अतिक्रमण है। उसे हटाने का कार्य चल रहा है। मीठापुर ब्रिज से पारसा गुमटी के पास से एलिवेटेड रोड के नीचे-नीचे जाने के लिए चौड़ी सड़क का निर्माण किया गया है। इस रोड में न्यूइ पाइपास से सीपारा के पास आने का रास्ता पूर्व से बना हुआ है।



मीठापुर ब्रिज से महुली एलिवेटेड रोड जुड़ने के बाद मीठापुर ब्रिज से भी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। 70 फीट रोड से भी पटना डोभी रोड जुड़ गया है। यह सड़क आगे सकरी है। पांच स्थानों से गया -डोवी रोड जुड़ गया है। मीठापुर ब्रिज से पुरानी बस स्टैंड होते न्यू बाइपास पहुंचना है। मीठापुर कृषि फार्म की तरफ बढ़ते ही ढेलवा-भूपतिपुर गोलंबर बना है। यहां से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने का रास्ता बना है। मीठापुर ब्रिज से पुरानी बस स्टैंड होते न्यू बाइपास पहुंचना है। मीठापुर कृषि फार्म की तरफ बढ़ते ही ढेलवा-भूपतिपुर गोलंबर बना है। यहां से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने का रास्ता बना है। यहां से फर्राटा भरते हुए गाड़ियां चल रही हैं। बेउर मोड़ और 70 फीट रोड के बीच व सरिस्ताबाद के सामने पटना-डोभी रोड मिला है। यहां से गाउ़ियां फराटें भरते हुए तेज रफ्तार से चल रही है। दो स्थान से कोई बाधाएं नहीं हैं।