रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर कोर्स के कोर्डिनेटर डॉ विनय भरत के लिए सोमवार को डिपार्टमेंटल विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभाग के छात्र ग्लैड केरकट्टा और अमन साहू ने ई एल एल के एक कमरे से शुरुआत से लेकर एक लैविश डिपार्टमेंट में तब्दील करने तक की यात्रा को याद करते हुए शिक्षकों के समर्पण के प्रति अपना आभार प्रकट किया।
विदाई समारोह में डॉ विनय भरत ने कहा कि सृजनशील व्यक्तित्व को अपनाना जरूरी है। ऐसे में आप बंजर भूमि को फूलों से भर सकते हैं।
नेगिटिव ऊर्जा से आप स्वर्ग की बगिया को खाक में तब्दील कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि साहित्य के छात्र सृजनशील हैं और रेगिस्तान में भी पानी ला और फूल खिला सकते हैं। श्री भरत ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने कीमती समय को पहचानें और खुद के अध्ययन पर समय खर्च करें। समय का हिसाब रखें ।
खूब पढ़ें। आज का समय AI और “यूज़ एंड थ्रो ” का वक्त है। फिर भी जिनके पास ज्ञान की पूंजी होगी, सिर्फ वो ही दुनिया को सुंदर बना सकता है। ” उन्होंने कहा कि “आपकी सबसे अमूल्य पूंजी आपकी मुस्कुराहट है। शरीर से प्राण भी निकल जाए, पर चेहरे से मुस्कान न विदा होगी अगर आप लालच और भय से मुक्त हों।
इस मौके पर विभाग के शिक्षक सौरभ मुखर्जी, कर्मा कुमार, श्वेता गौरव, शुभांगी रोहतगी, और रंजना कुमारी ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि विनय भरत सर से हमने झारखंडियत सीख ीऔर टीम वर्क तथा कॉम्युनिटी लिविंग सीखा।
ये प्रैक्टिकल ज्ञान हमारी पूंजी है। सर से मिली विरासत है , जिसे हम आगे भी कायम रखेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन मानसी विश्वास और तनवी बरदियार तथा धन्यवाद ज्ञापन अनामिका सोरेन और सामिया यास्मीन ने किया।