
नई दिल्ली। घोड़ों की क्लिनिक में काम करने वाली एक रिसेप्शनिस्ट के बैंक खाते में तय सैलरी से कहीं ज्यादा पैसे आते रहे। वह इन रुपयों से ऐश करती रही। शॉपिंग कर रही थी, नया घर खरीद रही थी और महंगे रेस्टोरेंट्स में शानदार खाने का लुत्फ उठा रही थी। 11 महीनों तक उसके खाते में सैलरी से ज्यादा पैसे आते रहे और जब ये पूरी कहानी खुली तो उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे वो एक्सट्रा रकम वापस मांगी गई, जो उसके खाते में गई थी, लेकिन वह तो पैसे पहले ही उड़ा चुकी थी।



डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, येसिका अरुआ नाम की यह महिला अमेरिका के फ्लोरिडा में घोड़ों की एक क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। पिछले कई सालों से यहां काम कर रही 29 वर्षीय अरुआ को महीने की पहली तारीख को अपनी सैलरी का इंतजार था, लेकिन जब उसके मोबाइल पर सैलरी का मेसेज आया तो वह चौंक गई। उसके खाते में सैलरी से कहीं ज्यादा रकम आई थी।
अरुआ ने इस बारे में ना ही अपनी क्लिनिक के किसी अधिकारी से कुछ पूछा और ना ही किसी को बताया कि उसके अकाउंट में ज्यादा सैलरी आई है। उसे लगा कि शायद ये रकम उसके काम से खुश होकर क्लिनिक ने बोनस के तौर पर भेजी है। इसके बाद ये सिलसिला चल पड़ा। हर महीने उसके बैंक अकाउंट में सैलरी से ज्यादा रकम आने लगी और वह इस पैसे से अपने शौक पूरे करती रही।
फरवरी 2022 से जनवरी 2023 के बीच ज्यादा सैलरी के तौर पर अरुआ के अकाउंट में लगभग 3 करोड़, 43 लाख, 80 हजार रुपये (400,000 डॉलर) की रकम पहुंच गई। साल 2023 की शुरूआत में कंपनी के डायरेक्टर ने इस गलती को पकड़ा। दरअसल, अरुआ के अकाउंट में जो ज्यादा रकम जा रही थी, वो क्लिनिक के डॉक्टर की सैलरी थी। गलती से डॉक्टर की सैलरी अरुआ को मिल रही थी।
क्लिनिक के डॉक्टर ने करीब एक साल से अपना सैलरी अकाउंट चेक नहीं किया था। उन्हें इस बात का पता तब चला, जब उनके कुछ क्रेडिट कार्ड कैंसल हो गए। इसके बाद उन्होंने अपना सैलरी अकाउंट देखा और इस बारे में कंपनी के डायरेक्टर से पूछा। तुरंत सारे अकाउंट चेक किए गए और पता चला कि डॉक्टर की सैलरी तो लगातार जा रही है, लेकिन गलत बैंक खाते में।
क्लिनिक के इस डॉक्टर की सैलरी लगभग 3 करोड़ 73 लाख रुपये सालाना थी, जिसे अरुआ 11 महीने से अरुआ ले रही थी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने अरुआ से जब इस बारे में पूछा, तो उसने माना कि उसे पता था कि खाते में ज्यादा पैसे आ रहे हैं, लेकिन उसने सोचा कि यह उसके रिसेप्शनिस्ट के काम के लिए बोनस है।
अरुआ ने पुलिस को बताया कि उसने पहले अफवाहें सुनी थीं कि पिछली रिसेप्शनिस्ट को सप्लाई पर पैसे बचाने के लिए बोनस मिला था। 27 जून को अरुआ को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अरुआ ने इन पैसों से फर्नीचर खरीदा, एक घर खरीदा और महंगे रेस्टोरेंट्स में गई। हजारों डॉलर की रकम उसने मामा ड्यूक्स नाम के एक आदमी को आॅनलाइन ट्रांसफर भी की।