धनबाद। धनबाद के पाण्डरपल्ला निवासी जमीन कारोबारी शाहबुद्दीन की अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी। जमीन कारोबारी शाहबुद्दीन अपने कार्यालय शान डेवलपर एंड बिल्डर्स जो धनबाद के अशर्फी अस्पताल के समीप है, वहीं के लिए निकले थे।
जानकारी के अनुसार शाहबुद्दीन जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, वहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उनके गर्दन पर पीछे से बंदूक सटाकर गोली चला दी, जिससे वह वहीं सड़क पर गिर गए। घटना के बाद जमा हुई भीड़ ने उन्हें उठाकर पास के अशर्फी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि पूर्व में रंगदारी के लिए शाहबुद्दीन को मोस्टवांटेड क्रिमनल प्रिंस खान के नाम पर धमकी मिलने की बाते सामने आई थी। घटना की सूचना पर डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।