नयी दिल्ली, एजेंसियां : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के पूर्व प्रमुख नीरज कुमार ने इस शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड में अपने कार्यकाल के दौरान सुपरस्टार विराट कोहली की काम के प्रति ईमानदारी को ‘अतुलनीय’ पाया।
दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज ने 2015 से 2018 के बीच बीसीसीआई के साथ काम किया। बीसीसीआई एसीयू में उनकी भूमिका के लिए उन्हें क्रिकेटरों के साथ नियमित रूप से बातचीत करने की आवश्यकता थी और उन्होंने उनमें से अधिकांश को अच्छा और मिलनसार पाया।
नीरज ने कहा, ‘‘उनमें से बहुत सारे (अच्छे) थे। किसी को भी उन पर गर्व होना चाहिए। उन सभी ने मुझे बहुत सम्मान दिया। लेकिन दो लोग जिनके बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती है, वे हैं भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे, उत्कृष्ट लोग, सज्जन व्यक्ति।’’
खेल के प्रति कोहली की प्रतिबद्धता किसी से कम नहीं है और नीरज ने भी इसे महसूस किया।
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट में विराट कोहली की काम के प्रति ईमानदारी अतुलनीय है। जिस तरह से वह अपनी ट्रेनिंग करते हैं वह शानदार है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेटर अभद्र भाषा का सहारा लेते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘हां, उनमें से कुछ अभद्र भाषा (हिंदी में) का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मुझे पता चला कि वे इसी तरह बात करते हैं। लेकिन उन सभी ने मुझे बीसीसीआई सदस्यों के विपरीत काफी सम्मान दिया इसलिए संजोने लायक बहुत सारी चीजें हैं।’’
सैंतीस वर्षों तक देश की सेवा करने वाले आईपीएस अधिकारी नीरज दिल्ली पुलिस के प्रभारी थे जब उनके मार्गदर्शन में स्पेशल सेल ने एस श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी क्रिकेटरों अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।