
मुंबई। बीजेपी के मुंबई में उत्तर मध्य लोकसभा सीट से कैंडिडेट एडवोकेट उज्जवल निकम ने अपने नामांकन में 43.5 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। निकम ने चुनावी शपथ पत्र में बताया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। निकम के खिलाफ चुनाव लड़ रही कांग्रेस की कैंडिडेट वर्षा गायकवाड़ ने 11.6 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।2019 में गायकवाड़ की कुल संपत्ति 4.8 करोड़ रुपये थी। पेशे से वकील निकम ने अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ (हिंदू अविभाजित परिवार कानून के तहत) 41.5 करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल की है।



निकम के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास आवासीय अपार्टमेंट और कृषि भूमि, 34 लाख रुपये नकद, 740 ग्राम सोना और 11 किलोग्राम चांदी सहित 21.57 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। निकम ने बताया है कि उनके ऊपर 6 लाख रुपये का कर्ज भी है।
बीजेपी ने पूनम महाजन का टिकट काटकर निकम को नार्थ सेंट्रल सीट से मैदान में उतारा है। इसी क्षेत्र में शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे का निवास मातोश्री भी आता है। 71 साल के उज्जवल निकम ने माहिम स्थित अपने घर को स्थायी पते के तौर पर दर्ज किया है। निकल ने बताया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला न तो दर्ज है नहीं लंबित है।