रांची । झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की ओर से बुधवार की देर शाम उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई। इस लिस्ट में तीन विधायकों को फिर से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद को फिर से टिकट दिया गया है। जबकि खूंटी से महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गोमिया से योगेंद्र प्रसाद उम्मीदवार होंगे। योगेंद्र प्रसाद एक बार यहां से विधायक रह चुके हैं, लेकिन एक केस में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी। जिसके बाद उपचुनाव में योगेंद्र प्रसाद की पत्नी बबीता देवी ने जीत हासिल की थी।
जेएमएम ने चक्रधरपुर विधानसभा सीट से सुखराम उरांव को उम्मीदवार बनाया है। वर्ष 2019 में भी सुखराम उरांव ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। सुखराम उरांव ने इससे पहले चक्रधरपुर से 2005 में भी जीत हासिल की थी।
लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया एलायंस गठबंधन से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरने वाले चमरा लिंडा को भी बिशुनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के खिलाफ बगावत कर चुनाव मैदान में उतरने पर चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित भी दिया गया था। चमरा लिंडा इस सीट पर तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं।
खूंटी विधानसभा सीट से जेएमएम ने स्नेहलता कंडुलना हो प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही जेएमएम की ओर से अब तक 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। पहली सूची में मंगलवार को 35 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। बुधवार दोपहर में सिर्फ रांची सीट के लिए महुआ माजी को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया। जबकि तीसरी सूची में पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई।
सरायकेला और जामा से उम्मीदवार के ऐलान का इंतजार : जेएमएम की ओर से अभी तक सरायकेला और जामा विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया। सरायकेला सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को प्रत्याशी बनाया है। वर्ष 2014 और 2019 में दूसरे स्थान पर रहे गणेश महली अब जेएमएम में शामिल हो चुके हैं। वहीं जामा की जेएमएम विधायक सीता सोरेन अब बीजेपी में हैं। चर्चा है कि जामा में जेएमएम की ओर से लुईस मरांडी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।