रांची। झारखंड के पर्यटन निदेशक अंजलि यादव ने कहा कि सरकार ने एबीसीडी के रूप में बांटकर झारखंड के पर्यटन स्थल को बांट दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार खूंटी, नेतरहाट आदि जैसे शहरों में पीपीटी मोड में होटल बनायेगी। पर्यटन निदेशक ने बताया कि तिलैया डैम में रिसोर्टस के लिए केंद्र सरकार ने 34 करोड़ रुपये दिया है। तेनुघाट डैम में बड़ा प्रोजेक्ट का प्रयास कर रही है सरकार।
रजिस्ट्रेशन के लिए लचीला रूख अपना रही है सरकार : अंजलि यादव ने कहा कि हमलोग फ्री बोट दे रहे हैं, ताकि इन सब जगहों पर लाइसेंस लेकर लोग पर्यटन के रूप में नया आयाम आयेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए लचीला रूख अपना रही है सरकार।
पर्यटन निदेशक अंजलि यादव और झारखंड चैंबर के बीच चर्चा हुई कि सरकार आने वाले दिनों में झारखंड को कैसे पर्यटन हब बनाया जाए। मौके पर चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टाणी, आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, विनय सरावगी, अभिषेक रामदीन, ज्योति , प्रेम प्रकाश मिश्र, निधि झुनझुनवाला , सुबोध चौधरी, अमित शर्मा , मनोज मिश्रा , अविराज अग्रवाल, आस्था किरण व अन्य उपस्थित थे।