रांची : होटल रैडिशन ब्लू में चल रहे क्लासिल्क एक्सपो के स्टॉल का सोमवार को आइएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की सचिव गायत्री सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक्सपो में स्टॉल लगानेवाले बुनकरों का हौसला बढ़ाया और उन्हें अपनी कला का प्रदर्शित करने का नया मंच उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान उनके साथ द इंडियन स्टोर की इडी नंदिनी गुप्ता भी रहीं। 6 सितंबर से शुरू हुआ क्लासिल्क एक्सपो 15 सितंबर तक चलेगा। इसका आयोजन द इंडियन स्टोर और नाबार्ड झारखंड के केंद्रीय कार्यालय की ओर से किया गया है।इस एक्सपो में देशभर से हैंडलूम और सिल्क से बने उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
यह एक्सपो जहां कारीगरों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के साथ बेचने के लिए प्लेटफार्म मुहैया कराता है वहीं कंज्यूमर्स को सिल्क और हैंडलूम के उत्कृष्ट उत्पादों को देखने-परखने तथा खरीदने का अवसर भी प्रदान करता है। इस एक्सपो की थीम विकास का जश्न मना रहे ग्रामीण हैं।