नयी दिल्ली: राज्यसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर राजनीति नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि पीड़ितों के परिवारों के दुख के बारे में कुछ भी नहीं कहना बेहद क्षुब्ध करने वाला है।
जया बच्चन ने कहा कि मुझे याद है जब निर्भया कांड हुआ था। उस व्यथा को आज भी नहीं भूल सकती हूं। उन्होंने कहा कि बहुत सालों बाद इस तरह की चर्चा देख रही हूं।
आज मैं यहां एक मां और एक दादी के तौर पर खड़ी हूं। मुझे आज बहुत दुख है। दिल्ली में जो घटना हुई वह बहुत पीड़ादायक है और उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जया बच्चन की आंखों में आंसू आ गए।