
छत्तीसगढ़ : 40 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के ब समवाय बगारझोला के पदाधिकारियों की ओर से जिला के सी.जी. के अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम बगारझोला में जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को निःशुल्क पशु चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।



40वीं वाहिनी के कमांडेंट अनंत नारायण दत्ता के मार्गदर्शन और विनोद कुमार द्वितीय कमान के कुशल नेतृत्व में आयोजित निःशुल्क पशु चिकित्सा कैंप में ITBP के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित पांडेय की उपस्थिति में ग्राम बगारझोला में ग्रामीणों के लगभग 125 पालतू पशुओं गाय, भैंस, बकरी और मुर्गियों का निशुल्क उपचार किया गया। इसके साथ ही पशु स्वास्थ्य को उत्तम रखने के लिए दवाईयां भी बांटी गयी।
इसके साथ ही शासकीय पशु पालन विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ डेयरी फार्मिंग, मधुमक्खी पालन और मुर्गी पालन कर आय का स्रोत बढ़ाने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ब समवाय बगारझोला 40 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सहायक कमांडेंट केशव महतो ने बताया कि इस शिविर का मकसद ग्राम वासियों के पालतू पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर करने के साथ उनका उत्पादन बढ़ाकर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के प्रति जागरूक करना था। कैंप में सभी पशु पालक ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर चोभर के सरपंच गणेश ध्रुवे, पंच अमर लाल, बगारझोला और समाजसेवी मोहित भी उपस्थित रहे। आईटीबीपी के इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार, संजय मिश्रा, हवलदार पंकज, सतीश और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्थानीय जनता ने क्षेत्र में आईटीबीपी की ओर से चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। ऐसे कल्याणकारी कार्यों से आईटीबीपी के प्रति स्थानीय जनता का विश्वास बढ़ा है।