रांची : विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को विशेष इनफ्लुएंसर मीट का आयोजन हुआ जिसमें झारखंड के सभी चर्चित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर के साथ आदिवासी समाज के युवा संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस मीट का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर के सहयोग से राज्य के युवाओं को विश्व आदिवासी दिवस के दिन बाइक रैली में सम्मिलित होने का आह्वान करना था। जैसा कि हम सभी जानते हैं विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से पूरे दुनिया में एकसाथ आदिवासी दिवस मनाया जाता है। इसके जरिये लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरुक किया जाता है।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी समाज के युवा हजारों की संख्या में एक बड़ी बाइक रैली करने जा रहे हैं जिसमें लगभग 1000 – 1500 की संख्या में बाइक जुड़ेंगे।
यह बाइक रैली सुबह नौ बजे मोराबादी मैदान के बापू वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर शुरू होगी और गेस्ट हाउस के पास रामदयाल मुंडा जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए सिदो -कान्हू पार्क, कार्तिक उरांव चौक, शहीद वीर बुधु भगत चौक, धरती आबा बिरसा मुंडा चौक, डोरंडा में भीम राव अंबेडकर चौक, सुजाता चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, मैदान में वापस जमा होंगे।
इस बाइक रैली का उद्देश्य है कि आदिवासी समाज को अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करें, विशेष कर जो कानून अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा हम आदिवासियों के लिए बनाए गए हैं, उसके बारे में जन-जन को बताएं और जागरूक करें।