
बर्मिंघम। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर यह भारत की पहली जीत है। 58 सालों में पहली बार टीम इंडिया ने इस मैदान पर इंग्लैंड को शिकस्त दी है। इस जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
भारत ने मैच में हर क्षेत्र में दबदबा दिखाया। पहले बल्लेबाज़ी में कप्तान शुभमन गिल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 269 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्होंने 161 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना सकी। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की अहम बढ़त मिली। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 427/6 पर घोषित कर इंग्लैंड को 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया।



इंग्लैंड की दूसरी पारी 68.1 ओवर में 271 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने पहली बार टेस्ट में एक पारी में छह विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने 21.1 ओवर में 99 रन देकर 6 विकेट झटके। पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लिए थे। उनकी कुल 10 विकेटों ने भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।
पांचवें दिन इंग्लैंड ने 72/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें एक भी सत्र में टिकने नहीं दिया। बेन स्टोक्स, ओली पोप और हैरी ब्रूक जैसे बल्लेबाज़ टिक नहीं सके। लंच से पहले तीन विकेट और दूसरे सत्र में चार विकेट गिरने से इंग्लैंड पूरी तरह मैच से बाहर हो गया।