
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नजदीकी सोमवार को चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। इसने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की अन्य बड़ी खबरों को पीछे छोड़ दिया। सुबह के समय चीन के सबसे बड़े सोशल मीडिया मंच वीबो पर नंबर-वन ट्रेंड था – “मोदी टेक्स पुतिन कार।”



वहीं देश के प्रमुख सर्च इंजन बायडू पर सबसे ज़्यादा सर्च टॉपिक था- “मोदी और पुतिन गले मिले और हाथ में हाथ डालकर बातें की।” ये ट्रेंट तब और बढ़ गए जब खबर आई कि राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी का करीब 10 मिनट तक इंतजार किया ताकि दोनों नेता एससीओ सम्मेलन स्थल से अपनी द्विपक्षीय बैठक स्थल तक एक साथ जा सकें। वीबो को चीन में एक्स (पूर्व में ट्विटर) की तरह माना जाता है, जो ट्रेंडिंग बातचीत, छोटे मैसेज, वीडियो और रीयल-टाइम सर्च के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है। बायडू चीन का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है। इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मोदी-पुतिन की दोस्ती को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। कई यूजर्स ने इसे भारत-रूस के बीच “विशेष मित्रता” का प्रतीक बताया।
ऑरस सेनाट: रूस की लग्जरी बुलेटप्रूफ लिमोजिन
ऑरस सेनाट (Aurus Senat) रूस की एक लग्जरी और बख्तरबंद लिमोजिन है, जिसे अक्सर ‘फोर्ट्रेस-ऑन-व्हील्स’ यानी पहियों पर चलता किला कहा जाता है। इसे रूस की ऑटोमोबाइल कंपनी Aurus Motors (ऑरस मोटर्स) ने बनाया है, जो रूसी सरकारी रिसर्च इंस्टीट्यूट एनएएमआई, सोलर्स जेएससी और यूएई के तवाजुन होल्डिंग के बीच एक संयुक्त उद्यम है।