चतरा। पिपरवार थाना क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले अपराधियों ने पिपरवार कांटा घर से नजदीक लिफ्टरों एवं ट्रक मालिकों के अड्डे पर ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग की। घटना मंगलवार अपराह्न 11 बजकर 35 मिनट की बताई जा रही हैं। पिपरवार के पांच नंबर कांटा घर के पास रोड किनारे जंगल में खाली पड़े एक जगह पर प्रतिदिन लिफ्टर और ट्रक मालिक ट्रकों की लोडिंग के लिए फार्मेट का वितरण करते हैं।
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी लिफ्टर और ट्रक मालिक अपने काम में व्यस्त थे। तभी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी। गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी में लोग गिरते पड़ते दूसरी ओर भागने लगे, जिसमें कुछ लोगों को चोटें भी आईं हैं। उनकी माने तो 8 राउंड गोलियां चलाई गई हैं। इस बीच अपराधियों द्वारा एक ट्रक मालिक से हथियार का भय दिखाकर उसके हाथों से 26 हजार रुपये छीन लिया गया। बताया जा रहा हैं कि कांटा घर में काम करने वाले बाबुओं और लिफ्टरों को टीपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर ऋषिकेश के नाम से लेवी के लिए लगातार धमकी मिल रही थी। लेवी नहीं देने पर खोपड़ी खोलने की बात कही जा रही थी।
घटना की सूचना पाकर पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, सीआईएसएफ के जवान सहित सीसीएल के सुरक्षा अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।