लातेहार। लातेहार जिले के बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने कोयला लदे ट्रकों को निशाना बनाकर जमकर फायरिंग किया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, परंतु घटना से क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत पुलिस के अन्य अधिकारी रेलवे साइडिंग पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद ट्रक चालकों ने बताया कि अल सुबह 4 बजे के लगभग मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधी साइडिंग के अंदर प्रवेश किए और ट्रकों को निशाना बनाकर गोलियां चलानी आरंभ कर दी। अपराधियों ने इस दौरान लगभग 15 से 20 फायरिंग किया। उसके बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। इधर घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन आरंभ कर दी है।
उल्लेखनीय है कि लातेहार जिले में पिछले कुछ दिनों से अपराधियों के द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कोयला व्यवसाय को अपराधी सबसे ज्यादा निशाना बना रहे हैं। लगातार हो रही अपराधी घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बनता जा रहा है।