
पटना । बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में शामिल होने पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उन सभी लोगों को सबक सिखाएगी जिन्होंने कभी राज्य को अराजकता, पलायन और जंगलराज की ओर धकेला था। विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “यह लोग कितनी भी कोशिश कर लें, बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। जिन्होंने ‘बिहारी’ को गाली बनाया, बिहार को बर्बाद किया, बिहारियों को पलायन के लिए विवश किया, अराजकता और जंगलराज को बढ़ावा दिया, उन्हें जनता जवाब देगी।”



उन्होंने कहा कि जंगलराज के दौर में जिन लोगों ने उग्रवाद को पोषित किया और गुंडाराज स्थापित करने की कोशिश की, वे आज लोकतंत्र और वोट के अधिकार की बात कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर उनका पूरा खानदान भी बिहार में आ जाए, तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।” इसके साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ की अधिसूचना जारी करने के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “भारत आत्मनिर्भर है और स्वाभिमान के साथ जीता है। चिंता की कोई बात नहीं है।”