कोडरमा । गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा पुलिस ने पथलडीहा के वृंदा गांव के एक घर में छापेमारी कर एक करोड़ सात लाख रुपये कैश, भारी मात्रा में सोना, 53 ग्राम अफीम व अन्य सामान बरामद किया। जानकारी के अनुसार, मकान सुखदेव रजक का बताया है, जिनका हजारीबाग के बरही में एक होटल भी है। छापेमारी की भनक लगते ही मकान मालिक सुखदेव रजक मौके पर से फरार हो गए हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस पूरे मामले की जांच जारी है।
बता दें कि इस छापेमारी की खबर से पूरे इलाके में तरह-तरह की चचार्एं चल रही हैं। कोई इसे चुनाव से जोड़कर देख रहा है तो कोई इसे मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है, लेकिन फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।