
रांची। झारखंड के पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा एक सितंबर से लागू होगा। ऑनलाइन आवेदन, डीडीओ से सत्यापन तथा प्रीमियम के भुगतान के लिए झारखंड आरोग्य सोसाइटी का पोर्टल खुला हुआ है। यह प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी करनी होगी।



पेंशनरों तथा पारिवारिक पेंशनरों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तीन हजार रुपये का एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान पोर्टल के पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा।
सितंबर के पहले सप्ताह से वे स्वास्थ्य बीमा कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। किसी तरह की समस्या के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टाल फ्री नंबर 1800-345-5027 जारी किया है। यह स्वास्थ्य बीमा एक सितंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 के लिए लागू होगा।