गुमला। विधानसभा चुनाव लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने बिशुनपुर प्रखंड के ग्राम हाड़ूप स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने मतदान केंद्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी की उपलब्धता का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू और निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। इससे पूर्व उपायुक्त ने बिशुनपुर के क्लस्टर में ठहरे पुलिस बल से भी मुलाकात की एवं उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि वे 13 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का वोट महत्वपूर्ण है और जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर मतदाता को सुरक्षित एवं सुविधाजनक मतदान का अवसर मिले। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, शौचालय, रैंप और बिजली की व्यवस्था समय पर पूर्ण कर ली जाए। साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष रूप से सुरक्षा बल तैनात किए जाएं ताकि मतदाताओं को निर्भिक वातावरण में मतदान का अधिकार मिल सके।