
गुमला। जिला प्रशासन एवं जिला आयुष समिति गुमला के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर भवन गुमला में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह और उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो ने किया योग।
उपायुक्त ने कहा कि योग अभ्यास से न केवल आप स्वास्थ्य रहेंगे बल्कि इससे जीवन में एक अनुशासन भी बनी रहती है एवं अनुशासन ही पूरे जीवन को एक सफल रूप देने का कार्य करती है।



उपायुक्त ने राज्य भर में मादक पदार्थों के सेवन ना करने के विरुद्ध 19 से 25 जून तक चलाए जा रहे अभियान के विषय में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा स्वास्थ्य जीवन के लिए नशीले पदार्थों के सेवन करने से भी बचे एवं स्वयं को एवं अपने संबंधियों को भी नशीले द्रव्यों का सेवन न करने के प्रति जागरूक करें। स्वास्थ्य समाज के निर्माण हेतु उन्होने सभी से राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
एसपी बोले-योग प्रति दिन करने से सकारात्मकता ऊर्जा उत्पन्न होता है : एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा कि योग प्रति दिन करने से जीवन में एक सकारात्मकता ऊर्जा उत्पन्न कर सकती है। नियमित योगाभ्यास करना हमारे मन और चित में एकाग्रता उत्पन्न करती है। हमारे क्षमता का विकास करती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मन ही स्वास्थ्य शरीर का गठन करता है।