
गुमला। गुमला के मेन रोड स्थित प्रसिद्ध व्यवसायिक प्रतिष्ठान कनक ज्वैलर्स में लूट की नीयत से आये अपराधियों द्वारा प्रतिष्ठान मालिक प्रकाश कुमार को गोली मारकर घायल करने के सनसनीखेज मामले को जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।



उल्लेखनीय है कि इस घटना के खिलाफ गुमला चेंबर आॅफ कामर्सद्वारा द्वारा दुसरे दिन गुमला बंद का आह्वान किया गया था। गुमला के पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी दी और गिरफ्तार तीन अपराधियों को स्थानीय मीडिया के सामने प्रस्तुत कराया। उन्होंने बताया कि इस घटना के त्वरित उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ गुमला के नेतृत्व में तीन छापामार दल का गठन किया गया था। टीम के द्वारा सीसीटीवी व अन्य तकनीकी साधनों के माध्यम से 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल सभी अपराधकर्मियों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी के लिए गठित तीन छापामार दल को अलग अलग जिले में तैनाती की गई।
छापामारी दल ने तीन अपराधकर्मियों यथा कमेस यादव उर्फ कमलेश (21)) ,गोल्डेन कुमार उर्फ गोल्डेन पासवान (20) तथा सुरेंद्र बिश्नोई उर्फ देवराज बिश्नोई(20) की गिरफ्तारी पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से की गई। वहीं दो अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने जवाबी फायरिग की, जिससे एक अपराधीविशाल चौधरी पिता सिविल चौधरी ग्राम खुराकला पलामू पुलिस की गोली से घायल हो गया।लगातार छापामारीव पलामू पुलिस के सहयोग से घायल विशाल चौधरी को भी चैनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसका पलामू पुलिस अभिरक्षा मेंईलाज चल रहा है। सिंह ने बताया कि अपराधियों के पास से सफेद रंग की बिना नंबर का अपाची मोटर साईकिल,एक देसी कट्ठा,एक गोली व एक मोबाईल बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल कुख्यात अपराधी मोनू सोनीगिरोह से संबंधित हैं। इस गिरोह के द्वारा झारखंड के कई जिलों के आभूषण दुकानों लूटपात की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। साथ ही यह गिरोह सीमावर्ती राज्य छतीसगढ़ व पं. बंगाल मे मोस्ट वांटेडहैं। इस घटना के पूर्व अपराधकर्मी गुमला थाना क्षेत्रांतर्गत टोटो गांव में एक किराये के मकान में रहते हुए कनक ज्वैलर्स की रेकी की गई थी।