नयी दिल्ली, एजेंसियां : सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।
इससे पहले इस साल 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक लगाई गई थी। अधिसूचना के अनुसार, अब किचन स्टेपल का निर्यात अगले निर्देश तक प्रतिबंधित रहेगा।
विदेश व्यापार नीति तैयार करने और लागू करने के लिए जिम्मेदार विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के अनुसार, निर्यात अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।
शनिवार, 23 मार्च को प्याज की थोक कीमतें औसतन लगभग 18 रुपये प्रति किलोग्राम थीं, जबकि देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय कीमतें 7 रुपये से 30 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थीं।
इस बीच, पिछले हफ्ते जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में खाद्य महंगाई फरवरी में पिछले महीने के 8.30% से बढ़कर 8.66% हो गई।
फूड बास्केट ओवरऑल कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) का लगभग आधा हिस्सा है, जो वस्तुओं और सेवाओं के एक सेट की कीमतों में बदलाव को ट्रैक करता है