रांची। जीसीआई रांची का चुनाव आज कॉमर्स टावर में होगा । इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रतीक जैन और रवि आनंद के बीच कांटे की टक्कर है। प्रतीक को मिलेगा आनंद या आनंद को मिलेगा जेसीआई का प्रतीक चिन्ह?
दोनों टीम अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए कई तरह के फैलोशिप प्रोग्राम का आयोजन कर रही है साथ हीआने वाले समय में दोनों टीम किस प्रकार से जेसीआई को आगे बढ़ाएगी उसके रूपरेखा अपने सदस्यों को समझने का भरसक प्रयास कर रही है।
इस चुनाव में सचिव के लिए सनी केडिया एवं शुभम बुदिया उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए 7 लोग रेस में शामिल है जिसमें 6 का चुना जाना है आज जेसीआई एक्सपो एवं अन्य कार्यक्रम के माध्यम से शहर की सबसे बड़ी संस्था के रूप में अपना जलवा बिखेर रहा है जेसीआई का एक्सपो एक ब्रांड है वहीं जलसा एवं अन्य कार्यक्रम भी अपने आप में बेमिसाल है यह जानकारी जेसीआई के अजित साहू एवं संजीव कुमार ने दी।