गुमला। गुमला पुलिस ने तर्री बाईपास रोड के पास युवक शुभम कुमार से बुलेट व उसके दोस्तों से मोबाइल लूटने व मारपीट की घटना का उदभेदन करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को गुमला जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों में बसिया थाना क्षेत्र के तिर्रा केमताटोली निवासी सुमित डुंगडुंग, लोहरदगा जिला के किस्को निवासी लक्ष्मण भगत, गुमला थाना क्षेत्र के बरिसा गांव निवासी बुधवा उरांव व गिंडराटोली निवासी बुद्धेश्वर उरांव के नाम शामिल है। इनके पास से लूट गया बुलेट, तीन मोबाइल और दो बाइक बरामद किया।
सोमवार को गुमला थाना में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुमला थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में शुभम कुमार अपने दोस्तों के साथ फोटों खींच रहा था। इसी दौरान चारों अभियुक्त आये और उनके साथ मारपीट करते हुए उनका बुलेट लूट लिया और उनके दोस्तों का मोबाइल छीन लिया था। पुलिस अधीक्षक गुमला को गुप्त सूचना मिली थी कि टोटो बाजार के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मामले पर कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया। वहीं इनकी तलाशी लेने पर लूटा गया मोबाईल बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बुधवा उरांव को बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया और उसके घर से लूटी गयी बुलेट बरामद किया गया और एक मोबाईल उसके पास से मिला। छापामारी भियान में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि मुनेश तिवारी, पुअनि अजय कुमार, पुअनि विनय कुमार महतो, आरक्षी ओरंजेब खान, आरक्षी त्रिपुरारी गोस्वामी आदि शामिल थे।