रांची। टेंडर घोटाले से प्राप्त अवैध कमाई की मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल ने जून 2022 में बरियातू के अरविंद मार्ग में 10 कट्ठा का प्लॉट खरीदा था। उस प्लॉट में मकान भी बना हुआ था। संजीव लाल ने इसके लिए 2.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। प्लॉट की खरीदारी स्वर्णजीत सिंह गिल से की थी। शनिवार को मामले में ईडी के गवाह स्वर्णजीत सिंह गिल ने पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में इसको प्रूफ किया।
मामले में ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार काका ने गवाह से कब और कितनी राशि में प्लॉट की खरीदारी की गई, इसके बारे में पूछा। इस पर गवाह ने अदालत को पूरी जानकारी दी। मामले में ईडी की ओर से पहली गवाही दर्ज की गई, जो पूरी नहीं हो सकी। मामले में अगली सुनवाई की तारीख छह जनवरी निर्धारित की गई है।