छपरा । भारतीय रेल यात्री सुविधाओं को लेकर कई बार सवालों के घेरे में आ जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसी भी घटनाएं सामने आती है जिससे लोग रेलवे की प्रशंसा करते हैं। हालिया एक घटना में एक महिला यात्री ने रेलवे के इतिहास में एक ऐसी मांग कर दी जो पहले कभी नहीं सुनी गई थी। इस महिला की मांग ने रेल स्टाफ को भी हैरान कर दिया। अब ट्रेन में जिस चीज की मांग की गई थी वो पहुंचाई जा पाएगी या नहीं, ये भी बड़ा सवाल था।
दरअसल मदद अप के जरिए रेल यात्री ने रेलवे से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की मांग कर दी। यात्री को उम्मीद नहीं था कि उसकी यह मांग पूरी होगी, लेकिन अगले स्टेशन पर महिला टीसी सैनिटरी पैड लेकर उसका इंतजार कर रही थी। महिला यात्री ने रेलवे को इस मदद के लिए धन्यवाद दिया है। पूरा मामला कुछ इस तरह है कि जब आनन्द विहार टर्मिनल से रक्सौल जा रही परेशान महिला यात्री ने जब रास्ते में मदद मांगी तो छपरा में उसकी सीट पर सेनेटरी पैड (नैपकिन) पहुंच गया।
रेल मदद के माध्यम से कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद छपरा रेलवे स्टेशन स्थित टी सी कार्यालय ने संकोच नहीं किया, बल्कि अपने दायित्व बोध का परिचय कराया। रेलकर्मियों ने मानव संवेदना दिखाते हुए बाजार से पैड खरीदकर सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुंचने पर महिला यात्री को उपलब्ध कराया। साथ ही यात्री का कुशलक्षेम भी जाना। रेलवे की इस पहल पर यात्री ने आभार तो जताया ही, साथ चल रहे लोगों ने भी सराहना की।