गिरिडीह। सोशल मीडिया में इन दिनों रील्स बनाकर पैसे कमाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। लोगों की दिनचर्या में सोशल मीडिया ने अपनी जगह बना ली है। इसी सोशल मीडिया के रील्स ने तीन माह बाद एक नौ साल के बेटे को उसके माता पिता से मिलाने में बेहद महत्पूर्ण भूमिका निभाई है।
मामला गिरिडीह के सरिया थाना से जुड़ा है। पुत्र चंदन कुमार के मिलने से माता पिता मुरली दास के चेहरे पर तीन माह बाद खुशी लौटी है। मंगलवार को माता पिता अपने नो साल के बेटे चंदन को लेने सरिया पहुंचे, तो बेटा माता पिता को और माता पिता बेटे को देख कर उसे बेहद खुश थे। बताया जाता है कि सरिया थाना के मादरमो से तीन माह पहले 29 अप्रैल को चंदन कुमार घर से कही जाने के लिए निकला था। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर पिता मुरली दास ने सरिया थाना में आवेदन देकर बेटे के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई।
लेकिन जब तीन माह के बाद भी चंदन नहीं लौटा, तो माता पिता ने बेटे के मिलने की उम्मीद ही खो दी थी। हालांकि सरिया थाना पुलिस द्वारा लापता चंदन को लगातार तलाश की जा रही थी । इसी बीच दो दिन पहले किसी फेसबुक यूजर्स ने एक ईट भट्टा में चंदन के काम करते हुए रील्स बनाकर पोस्ट किया। जब इस रील्स पर सरिया थाना पुलिस का नजर पड़ी तो सरिया पुलिस सक्रिय हुई। मामले की जानकारी एसडीपीओ धनंजय राम को दी गई ।
एसडीपीओ और सरिया थाना पुलिस फेसबुक में पोस्ट हुए रील्स के जरिए ईट में काम कर रहे चंदन तक पहुंची और उसे बरामद करने में सफल रही। पुलिस के मुताविक रील्स बनाकर पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर्स ने एक ईट भट्टा में नाबालिग मजदूर के काम करने के मकसद से पोस्ट किया। लेकिन यही पोस्ट सरिया पुलिस के लिए बच्चे को खोजने में अंधेरे में दीपक की बाती में सुई खोजने वाले कहावत चरितार्थ कर दिया। अब सरिया पुलिस रील्स बनाने वाले फेसबुक यूजर्स को भी तलाशने में जुटी हुई है। एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा की टेक्निकल टीम द्वारा उस फेसबुक यूजर्स की तलाश कर रही है।