रांची। पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र डुमरिया के लखईडीह गांव के 215 बच्चों के साथ पिकनिक मनाई। ये बच्चे नेताजी सुभाष आवासीय विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र हैं। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को जमशेदपुर के टाटा स्टील चिड़ियाघर घुमाया गया। चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान बच्चों ने वन्यजीवों को नजदीक से देखा और उनके बारे में कई नई जानकारियां हासिल की। एसएसपी ने बच्चों के साथ समय बिताया और उनसे विभिन्न विषयों पर बातचीत की। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी।
कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का भी वितरण किया गया। इसके साथ उन्हें शिक्षा के महत्व और अनुशासन के प्रति जागरूक किया गया। इस आयोजन से बच्चों के साथ-साथ उनके शिक्षकों और पुलिस कर्मियों ने भी आनंद लिया। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों को प्रेरित करते हैं, बल्कि पुलिस और समाज के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित करने का माध्यम भी बनते हैं।
एसएसपी ने कहा कि इस पहल को समाज के विभिन्न तबकों से सराहना मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास हैं। जमशेदपुर पुलिस की यह पहल सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हो रही है।