पटना। बिहार की राजधानी पटना से आने वाले वर्ष 2025 में सीधे विदेश के लिए उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। अब बिहार के लोगों को विदेश यात्रा के लिए किसी दूसरे शहर से फ्लाइट पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों को कोलकाता और दिल्ली के साथ बाकी एयरपोर्ट की तरफ नहीं देखना होगा। बिहार सरकार और केंद्र सरकार की पहल से पटना एयरपोर्ट पर ये जल्द ही संभव होने जा रहा है। जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा।
पटना में टर्मिनल बिल्डिंग का काम शुरू हो रहा है। इसे मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च, 2025 से काठमांडू, म्यांमार और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। इन देशों में जाने के लिए यात्रियों को दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्रियों को पैसे के साथ समय को बर्बाद करना पड़ता है, तब जाकर विदेश की यात्रा संभव हो पाती है। सीधी उड़ान सेवा से आर्थिक और समय का बचत होगा।
इंडिगो समेत कई विदेशी विमानन कंपनियां भी पटना से उड़ान सेवाएं शुरू करने की इच्छुक हैं। पटना से सीधी उड़ान सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों के साथ व्यापारियों को उद्यमियों को सुविधा होगा। कार्गो सेवा के माध्यम से बिहार के उत्पाद इन देशों में डायरेक्ट पहुंच पाएंगे। जिससे राज्य व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। पटना एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग और एरोब्रिज का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पूरी तरह से संचालन अगले साल ही संभव हो पाएगा।
इसके अलावा इमिग्रेशन काउंटरों की व्यवस्था भी मार्च तक शुरू कर दी जाएगी। इन दिनों पटना से इंडिगो, स्पाइसजेट, फ्लाइट बिग, विस्तारा और एयर इंडिया की सेवाएं जारी हैं। आने वाले समय में अन्य विदेशी विमानन कंपनियों की भी सेवाएं शुरू होंगी। मौसम की मार पटना एयरपोर्ट भी झेलता है। वैसी स्थिति में एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में अस्थाई कमी भी देखने को मिलेगी। कोहरे के दिनों में उड़ान के समय में बदलाव किया जा सकता है।