खूंटी ।रिम्स में इलाजरत भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन हो गया. सोमवार को सड़क दुर्घटना में मंगल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सिर में चोट लगने के बाद मंगलवार को रिम्स के डॉक्टर उपाध्याय की देखरेख में उनका इलाज रिम्स में चल रहा था, न्यूरो सर्जन डॉक्टर आनंद प्रकाश ने उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मंगल मुंडा वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.
खूंटी सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने बताया कि सुबह रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें फोन पर उनके निधन की सूचना दी. उन्होंने बताया कि पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाने की व्यवस्था कर दी गयी है. वहीं रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि मंगल मुंडा की कल रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
गौरतलब है कि सोमवार को भगवान बिरसा के वंशज मंगल मुंडा चार से पांच बजे के बीच मैजिक टेंपो की छत पर सवार होकर अपने एक मित्र के साथ खूंटी से तमाड़ जा रहे थे. इसी दौरान सायको थाना क्षेत्र के रुताडीह मोड़ के पास मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गयी. गाड़ी पलटने से छत पर बैठे मंगल मुंडा और उनका दोस्त सड़क पर गिर गए, जिससे मंगल को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके दोस्त को मामूली चोटें आईं.
घटना के बाद समाजसेवी बिनसय मुंडा कुछ लोगों के साथ खूंटी जा रहे थे, तो देखा कि सड़क और गाड़ी पलटी हुई है. इसके बाद उन्होंने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया और साइको पुलिस को सूचना दी. हादसे के दूसरे दिन पता चला कि सड़क दुर्घटना में घायल भगवान बिरसा के वंशज हैं. इसके बाद सीएम के निर्देश पर इलाज शुरू हुआ. मंगल मुंडा के मस्तिष्क के दोनों हिस्सों में खून का थक्का जम गया था.