
गुमला। गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसपी शंभू कुमार सिंह ने अल्बर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में स्वतंत्रता दिवस को लेकर मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का किया निरीक्षण। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को जवानों दी सलामी । इसके बाद परेड का निरीक्षण किया।



परेड में शामिल प्लाटून क्रमश: सीआरपीएफ, आईआरबी, जिला पुलिस बल पुरूष के प्लाटून, जिला पुलिस बल महिला एवं होमगार्ड के द्वारा समीक्षाकरण परेड किया गया। तत्पश्चात उपायुक्त ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दिए। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, परेड में शामिल सभी प्लाटून, बैंड पार्टी, विद्यालय के बच्चों समेत अन्य सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रीम बधाई दिए साथ ही उन्होने जिले के तमाम नागरिकों से अपील किया कि स्वतंत्रता दिवस पुरे जोश के साथ मनायें।
पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल जवानों, बैंड पार्टी, विद्यालयों के बच्चों से कहा कि आप बहुत अच्छा कर रहे हैं साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर और बेहतर हो इसके लिए सभी को शुभकामनाएं। फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने मौके पर साफ-सफाई, साज-सज्जा, पेयजल, एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड, आगन्तुकों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखने के साथ ही अन्य तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।