देवघर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू होगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शहर की विधि-व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए आठ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी।
देवघर के एसडीपीओ ऋतिक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिसकर्मियों के ठहराव के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों की किस जगह पर तैनाती होगी इसे लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि देवघर श्रावणी मेला के दौरान पूरे एक महीने अत्यधिक भीड़ होती है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं। ऐसे में जिले की यातायात व्यवस्था में भी कई बदलाव किए जाते हैं, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
एसडीपीओ ने कहा कि देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आठ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किस पुलिसकर्मी और पदाधिकारी की कहां ड्यूटी लगेगी इस बाबत जल्द ही सूचना दे दी जाएगी। जिले में आठ हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए उच्च पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है ताकि जल्द ही बाहर के जिले से आए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया जा सके। एसडीपीओ ने कहा कि बाहर से आए जवानों को जल्द ही इस संबंध में ब्रीफ किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सावन के महीने में देवघर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती होती है। इस कारण देवघर पुलिस श्रावणी मेला से पहले सारी व्यवस्था सुदृढ़ करने में जुटी है।