नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है और बढ़े हुए बिल प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त निपटान के लिए उसका समर्थन कुछ और नहीं बल्कि ‘एक बार का सुपर घोटाला’ योजना है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दावा किया कि यह घोटाला करीब 70,000 करोड़ रुपये का हो सकता है और अगर केजरीवाल उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिल माफ करने को लेकर गंभीर हैं तो वह उन सभी लोगों के लिए ऐसा कर सकते हैं जिन्हें बिल मिले हैं।