
गुमला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव को लेकर चैनपुर प्रखंड स्थित मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड के कुकरंजा स्थित बूथ संख्या 135,तबेला स्थित बूथ संख्या 134, बरडीह स्थित बूथ संख्या 133, उरू स्थित बूथ संख्या 131, दरकाना स्थित बूथ संख्या 124, पोटाम बेहरा टोली स्थित बूथ संख्या 125 सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।



उपायुक्त ने मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। इन सुविधाओं में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, मतदाताओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, आवश्यक बेंच, कुर्सी व टेबल की व्यवस्था, महिला व पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था आदि शामिल हैं। उपायुक्त ने मतदान के दिन मेडिकल किट की व्यवस्था, बूथ में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, मतदाताओं के लिए हेल्फ डेस्क की व्यवस्था, आवश्यक साइनेज लगाने, वोलेंटियर्स की व्यवस्था, मतदाता का व्यवस्थित कतार आदि का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर ,अंचल अधिकारी चैनपुर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।