
गुमला। दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार शाम उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने शहर मुख्यालय के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पूजा पंडाल समिति के सदस्यों के साथ वार्ता की गई।



सबसे पहले श्री बड़ा दुर्गा मंदिर दोनों अधिकारी पहुंचे। जहां पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव से सुरक्षा के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने पूजा पंडालों में महिला व पुरूषों के प्रवेश पर विशेष ध्यान देने, सीसीटीवी कैमार लगाने व पूजा समिति के वोलिंटियर को शांति व्यवस्था में लगाने का निर्देश दिया। जिसके बाद उपायुक्त ने ज्योति संघ, पालकोट रोड स्थित शक्ति संघ सहित अन्य पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। मौके पर एसडीओ राजीव नीरज सहित नगर परिषद प्रशासक, सिटी मैनेजर व अन्य उपस्थित थे।